कियारा आडवाणी से पढ़ें मेकअप के ये चार पाठ!

September 19, 2022, 5:58 PM IST

DIY body wash

Healthntrends

इस बात को तो हम सब मानते हैं कि मेकअप अभिव्यक्ति एक बढ़िया साधन है़ आनेवाले फ़ेस्टिव सीज़न के लिए हमें भी अपने आपको अभिव्यक्ति करने के लिए एक परफ़ेक्ट मेकअप लुक की ज़रूरत पड़ेगी और इसके लिए कियारा आडवाणी बेहतर कौन हो सकता है? इस बात से तो हम सब वाक़िफ़ हैं कि कियारा मेकअप की कितनी दिवानी है़ं  इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं उनकी तस्वीरों के जरिए आप समझ सकते हैं कि टैक्स्चर और कलर्स के खेल में वह कितना माहिर है़ं  ड्रमैटिक आइज़ से लेकर नैचुरल के साथ न्यूट्रल तक, कियारा सब ट्राय करने में माहिर है़ं

 
नीचे की तरफ़ आप कियारा आडवाणी के स्टाइल और मेकअप के एक्सपेरिमेंटल अप्रोच को देखकर अपने लिए कुछ सीख सकते हैं़

 
प्ले विद स्ट्रक्चर

Kiara Advani

इस समय में होंठों पर मैट कलर हावी हो चुका है, लेकिन इसके विपरित हाई शाइन लिप ग्लॉस का एक स्वाइप आपके लुक में ताज़गी भरता है़  पलकों पर भी आप ग्लॉसी आइशैडो इस्तेमाल कर सकती हैं, ख़ासतौर से तब, जब आप कम मेहनत लेकिन ग्लिटर के विकल्प में की तलाश में हों तो ग्लिटर और स्ट्रोबेड लुक सही रहेगा़  कियारा को बदलाव काफ़ी पसंद है और वह इसे अपने रेड कार्पेट में कोई बढ़िया लुक ट्राय करना चाहती हो तब़

 
ब्लश पर ध्यान दें

Kiara Advani

कियारा का पसंदीदा मेकअप प्रॉडक्ट? ब्लश! पिंक कलर के ब्लश आपके डल चेहरे पर रौशनी बिखेरने का काम करता है़ एक बेहतर रिज़ल्ट के लिए आप इसे अपने गालों के उभार और नाक के सबसे ऊपरी हिस्से पर लगाएं़  इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करने के लिए आप इसमें क्रीम या मूस का कुछ भाग मिलाएं और अपनी उंगलियों की पारों से अच्छी तरह से ब्लेंड करें़

 
अपने मस्कारा ट्यूब को हमेशा संभाल कर रखें

Kiara Advani

कियारा ने मस्कारा का इस्तेमाल अपनी पलकों के वॉल्यूम बढ़ाने, उन्हें लंबा दिखाने और उसमें थोड़ी नाटकीयता जोड़ने के लिए किया है, ताकि एक प्रभावी आइज़ तैयार की जा सके़  यदि आप बिना फेक लैशेस पहने अपनी आंखों को फेक फेक लैशेस जैसा दिखाना चाहती हैं तो प्रॉडक्ट को ऊपर और नीचे, दोनों लैशलाइन पर बढ़िया से लगाएं, इससे आपको एक घनी और आकर्षक आइलैशेस पाने में मदद मिलेगी़

 

परफ़ेक्ट स्मोकीआइज़ के लिए ब्लैक की जगह ब्राउन लाइनर चुनें

Kiara Advani

माना कि ब्लैक आइलाइनर क्लासिक लुक देता है, लेकिन अगर आप इसे हर लुक के लिए इस्तेमाल करती हैं तो यह आपकी आंखों को छोटा दिखा सकता है़  इसलिए ब्लैक की जगह ब्राउन लाइनर चुनें, जो आइलैशेज़ थिकर, डार्कर दिखाता है साथ अगर यह आपकी आंखों को गहराई प्रदान करने का काम करता है, ख़ासतौर से जब आप अपर और लोअर लैश लाइन को पर इसे लगाकर स्मज़ कर देते हैं़  कियारा आडवाणी का यह लुक इसका सबूत है़