करवा चौथ लुक के लिए इन सेलेब्स से लें टिप्स!

October 12, 2022, 5:39 PM IST

DIY body wash

करवा चौथ के अवसर पर विवाहित युवतियां अपने लुक को लेकर बेहद कन्फ़्यूज़ रहती हैं कि आख़िर किसी तरह के लुक को आज़माया जाए और सजने के बाद वह कैसी लगेंगी. इस क हम आपको अपनी चेहेती सेलेब्स के लुक्स से परिचय कराने जा रहे हैं, करवा चौथ की शाम को रौशन करने के लिए एकदम सही हैं. देखने के लिए आप नीचे की तरफ़ स्क्रॉन करें!

 

माधुरी दीक्षित

Celeb Karcha Chauth
Image: Instagram

अगर आप साड़ी की जगह कुछ और ट्राय करने के बारे में सोच रही हैं तो माधुरी के इस पोशाक से प्रेरणा ले सकती हैं. पिंक शेड के इस फ़्लोरल मोनोटोन पोशाक में माधुरी काफ़ी सोबर और आकर्षक नज़र आ रही हैं. न्यूड मेकअप के साथ माधुरी ने बोल्ड लिप कलर चुना है. आप अपने लुक को एक बिंदी के साथ पूरा कर सकती हैं.


काजोल

kajol

Image: Instagram

हल्के पीले रंग की साड़ी में काजोल काफ़ी ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं. सिल्क फ़ैब्रिक की इस साड़ी को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए काजोल ने अपने हरे रंग की चुड़ियां पहनी है, जो इसके साथ बहुत जंच रही हैं. बेहद कम मेकअप और ज्वेरीज ने काजोल के लुक और निखार दिया है. अगर आपने इस बार पीले रंग की साड़ी का चुनाव किया है तो काजोल के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं.

 

रानी मुखर्जी

rani

Image: Instagram

रानी का यह लुक आंखों को रौशन कर देनेवाला है. गोल्डन और ऑफ़ वाइट कांजीवरम साड़ी के साथ रानी ने वाइट मोतियों से सजे गोल्डन लॉंग नेक पीस कैरी किया, जो उनके लुक को एनहांस कर रहा है. रानी अपनी साड़ी को केंद्र में रखते हुए बहुत ही संतुलित मेकअप और लिपकलर का चुनाव किया हैं. इस करवा चौथ पर आप रानी के इस लुक को अपना सकती हैं.

 
माधुरी दीक्षित

celeb

Image: Instagram

इस फ़्लोरल लहगें में माधुरी बला की हंसी नज़र आ रही हैं. अपने लुक को एक अलग मुक़ाम देने के लिए माधुरी ने एक हैवी नेकपीस और न्यूड मेकअप का चुनाव किया है. अगर आप इस तरह का आउटफ़िट कैरी करनेवाली हैं तो इस लुक के साथ जा सकती हैं.

दीया मिर्ज़ा

celb
Image: Instagram

सादगी से भरपूर दीया मिर्ज़ा का यह लुक सुकून देनेवाला है. यलो और गोल्डन अनारकली सूट के साथ दीया ने फ़्लोरल दुपट्टा लिया है, जो उनके लुक को निखार रहा है. इसके साथ दीया ने रेड कलर की जूती पहनी जो आपका ध्यान आकर्षित कर जाती है. बेहद कम मेकअप में भी दीया बहुत प्यारी नज़र आ रही हैं.