
मौजूदा दौर के उम्दा गायकों में एक अरिजीत सिंह ने गायकी की ओर रुझान, अपनी प्रेरणा और अपने हालिया इंडिया टूर से जुड़े सवालों के जवाब फ़ेमिना को दिए.
आप पश्चिम बंगाल से हैं. आपने मुंबई आने और बॉलिवुड सिंगिंग में करियर बनाने का फ़ैसला कब और कैसे लिया?
मैं पश्चिम बंगाल के जियागंज नामक एक छोटे-से क़स्बे से हूं. बचपन से ही मैं संगीत के प्रति जुनूनी था. मैंने काफ़ी छोटी उम्र में ही तबला बजाना सीख लिया था. शुरू-शुरू में मैं स्थानीय क्लब्स में गाया करता था. मुझे याद है एक बार मैंने 30 मिनट तक राग भूपाली गाया था. तब मैं दूसरी क्लास में था. मेरे गुरुजी चाहते थे कि मैं जियागंज छोड़कर कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में जाऊं, क्योंकि वहां मौक़े बहुत थे. मैंने उनकी बात मान ली और बड़े शहर आ गया. हालांकि मेरे गुरुजी वर्ष 2007 में गुज़र गए, पर उनकी कही बातें आज भी मेरा मार्गदर्शन करती हैं.
हाल तक आपका पहला इंडिया टूर ख़बरों में था. इस टूर का अनुभव कैसा रहा है?
24 दिसंबर 2017 से 24 मार्च 2018 तक चले इंडिया टूर के लिए मेरे बैंड और टेक्निकल टीम ने कड़ी मेहनत की थी. चार महीनों तक चला यह टूर हमारे लिए एक अद्भुत अनुभव की तरह था. यह हमारे लिए इसलिए भी ख़ास था, क्योंकि यह हमारा पहला प्रयास था. 24 दिसंबर से कोलकाता से शुरू हुई इस यात्रा के दौरान मैं लगातार अपने श्रोताओं के संपर्क में रहा. उन्होंने भी दोगुने जोश से हमारी हौसलाफ़ज़ाई की. हमने चंडीगढ़, गुड़गांव, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, इंदौर, मुंबई जैसे शहरों में परफ़ॉर्म किया.
अपने अनुभव के आधार पर आप लाइव परफ़ॉर्मिंग और रिकॉर्डिंग में किसे पहली वरीयता देना चाहेंगे?
देखिए, दोनों अपने आप में बेहद जुदा अनुभव हैं. जब आप श्रोताओं के सामने परफ़ॉर्म कर रहे होते हैं तो आपको परफ़ेक्शन के बारे में बहुत ज़्यादा नहीं सोचना होता. आपको उनसे जुड़ना और उस लम्हे का लुत्फ़ उठाना होता है. वहीं स्टूडियो रिकॉर्डिंग टेक्निकल मसला है. वहां आपसे परफ़ेक्ट होने की उम्मीद की जाती है.
आपका पसंदीदा सिंगर कौन है?
मैं पसंदीदा के तौर पर केवल एक नाम लेना उचित नहीं समझता. मेरे कई पसंदीदा गायक/गायिकाएं हैं, जैसे-उस्ताद अमीर ख़ान साहब, उस्ताद राशिद ख़ान साहब, रवि शंकर, उस्ताद अमजद अली ख़ान साहब... और मुझे किशोर कुमार, हेमंत मुखर्जी और लता मंगेशकर भी बहुत पसंद हैं. जगजीत सिंह और सोनू निगम भी मुझे अच्छे लगते हैं. वे दोनों मेरे आदर्श हैं. मेरे मौजूदा फ़ेवरेट हैं-केके, आतिफ़ असलम और पापोन. पश्चिम के गायकों में रॉबी विलियम्स, जॉन लेजेंड और जॉन मेयर मेरे पसंदीदा हैं.
यदि भविष्य में किसी इंटरनैशनल आर्टिस्ट से कलैबरेशन का मौक़ा मिले तो आप किसे चुनेंगे?
बेशक़ नोरा जोन्स. मुझे उनका म्यूज़िक बेइंतहा पसंद है.