फ़ेस्टिव सीज़न में ये आउटफ़िट्स आपको बेहद फ़ैशनिस्टा दिखाएंगे!

October 19, 2022, 6:19 PM IST

DIY body wash
Festive Season

त्यौहारों के दौरान हम कई बार ट्रेडिशनल आउटफ़िट की तरफ़ नहीं पहनना चाहते हैं या फिर वर्क मोड ऑन रहता हैं. ऐसे समय के लिए हम आपको आउटफ़िट से जुड़े पांच ऐसी वरायटी दे रहे हैं, जिन्हें आप ट्रेडिशनल या फिर कैज़ुअल, दोनों तरह से पहन सकती हैं.

 

स्कार्फ़
Festive Season
स्कार्फ़ को आप आउटफ़िट्स की दुनिया में ग़लती करनेवालों का सपोर्ट सिस्टम समझ सकते हैं. यह हर तरह के आउटफ़िट्स के साथ जंचते हैं और हमें एक सटल लुक पाने में मदद करते हैं. स्कार्फ़ की दुनिया काफ़ी बड़ी है. चोकोर से लेकर त्रिकोण, सीक्विन से लेकर प्रिंटेड और कश्मीरी से लेकर मखमली स्कार्फ़ का शाही आकर्षण हमारे पहनावे को और अधिक आकर्षक और सुरुचिपूर्ण बनाते हैं.  

कफ़्तान
Festive

यदि आप ‘ऑफ़ द बॉक्स’ फ़ेस्टिव लुक चाहती हैं तो कफ़्तान ट्राय करने से बेहतर विकल्प कुछ हो ही नहीं सकता! कफ़्तान लंबे समय से एशियाई संस्कृति का हिस्सा रहे हैं, लेकिन शायद ही कभी मुख्यधारा ने उन्हें उस तरह से गले लगाया है, जिसके वे असल हक़दार हैं. आप उन्हें अपने फ़ेस्टिव लुक के लिए चुनकर लाइमलाइट बटोर सकती हैं.

केप्स

हालांकि कि सभी केप का चुनाव करना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन इस फ़ेस्टिव सीज़न आप इसकी तरफ़ बढ़ सकती हैं. फ़्लोरल, वेलवेट या फ्रिंज स्ट्रक्चर के साथ और कई वरायटी के केप मौजूद हैं, जो हमें फ़ेस्टिव लुक पाने में मदद करते हैं. आप एक फ्रेंडली केप को अपने अनारकली सूट के साथ, क्रॉप टॉप के साथ और अपने हिसाब से किसी भी आउटफ़िट्स के साथ मैच करके पहन सकती हैं.

लॉंग किमोनो

Festive

कौन जानता था कि आधुनिक फ़ैशन की इस विशालकाय दुनिया में एक पारंपरिक जापानी पोशाक इतने मज़बूती से खड़ी होगी? लॉंग किमोनो अपनी तरह का एक अनूठा पोशाक है तो स्टाइल स्टेटमेंट देने में कामयाब रहता है. आजकल, वे विभिन्न प्रकार के दिलचस्प रंगों और पैटर्नों में उपलब्ध हैं. आप हाउस डिनी पार्टी के लिए इसे आज़मा सकती हैं, यक़ीन करिए यह आपको बिल्कुल निराश नहीं होने देगा.

कोट और जैकेट

Festive-

त्यौहारों के मौसम में कई बाद हमें वर्क मोड से फ़ेस्टिव मोड पर स्विच होना पड़ता है, ऐसे एक कोट या जैकेट से बेहतरीन साथी कौन हो सकता है हमारे लिए? वेलवेट हो या प्रिंटेड, लॉन्ग हो या शॉर्ट, चाहे आप किसी भी तरह का कोट या जैकेट पहनें, आप स्टाइलिश ही नज़र आएंगी.