दाल खिचड़ी

November 24, 2021, 10:24 AM IST

DIY body wash

क्या है दाल खिचड़ी? 

Dal Khichdi 06.jpg

दाल खिचड़ी देशभर में मशहूर व्यंजन है, जो एक बर्तन में, एक ही बार में बन जाती है. इसके दो मुख्य घटक होते हैं चावल और मूंग दाल. स्वादिष्ट होने के साथ ही दाल खिचड़ी की यह ख़ासियत है कि यह बहुत जल्दी बन जाती है और काफ़ी सेहतमंद भी होती है. इसे रायता, दही, अचार और पापड़ के साथ सर्व किया जाता है. कुछ लोग खिचड़ी में ढेर सारा देसी घी भी डालकर खाना पसंद करते हैं. 


खिचड़ी में मूंग दाल क्यों डाली जाती है? 
Dal Khchdi 05.jpg

मूंग दाल बेहद हल्की और पोषण से भरी होती है. मूंग दाल को पचाना भी बेहद आसान है, यही कारण है कि छोटे बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमार लोगों को मूंग दाल खिचड़ी खाने के लिए दी जाती है. 


दाल खिचड़ी के लिए कुछ काम की टिप्स 
Dal Khichdi 04.jpg

* वैसे तो इस खिचड़ी में बहुत ज़्यादा मसाले नहीं डाले जाते हैं, पर आप अपनी इच्छा के मुताबिक़ तेज पत्ता, दालचीनी, इलायची और लौंग डाल सकते हैं. 

* इसमें आलू, बीन्स और गाजर जैसी सब्ज़ियां भी डाल सकते हैं. 

* अगर बीमारों या बच्चों के लिए यह खिचड़ी बना रहे हैं तो बहुत ज़्यादा नमक और मसाला न डालें. 


खिचड़ी को किसके साथ सर्व करना चाहिए? 
Dal Khichdi 01.jpg

दाल खिचड़ी अपने आप में एक संपूर्ण भोजन है. इसे आप घर में बने ताज़ा दही, रायता, पापड़ और अचार के साथ सर्व कर सकते हैं. 


घर पर दाल खिचड़ी कैसे बनाएं? 
Dal Khichdi.jpg

सामग्री 

½ कप चावल

½ कप मूंग दाल 

3-4 कप पानी 

¼ टीस्पून हल्दी पाउडर 

1/8 टीस्पून हींग 

1 टीस्पून घी 

1 टीस्पून तेल 

1/2टीस्पून जीरा 

½ टीस्पून राई के दाने 

1 टीस्पून अदरक, बारीक़ कटी

1 हरी मिर्च, बारीक़ कटी 

1 टमाटर, बड़ा या मीडियम आकार का, कटा हुआ 

¼ कप हरी मटर

नमक, स्वादानुसार 

 

विधि 

  1. मूंग दाल और चावल को अलग-अलग बर्तनों में भिगोकर रखें. 
  2. यह सुनिश्चित करें कि वे पानी में ठीक से भीगे हों. आदर्श रूप से उन्हें 30 से 40 मिनट तक भिगोकर रखा जाता है. ठीक तरह से भीगने के बाद उनका पानी निथार लें और बगल में रख दें. 
  3. एक प्रेशर कुकर में चावल और दाल डालें और उसमें 3 से 4 कप पानी डालें. 
  4. अब नमक, हल्दी पाउडर और हींग डालकर पांच सीटियां आने दें. 
  5. कुकर की सीटियां तेज़ आंच पर लें ताकि खिचड़ी ठीक तरह से पके. 
  6. अब एक दूसरे पैन में तेल गरम करें. 
  7. जब तेल गरम हो जाए तो उसमें सरसों और जीरा डालें. 
  8. जब सरसों के दाने चटकने लगें तो उसमें अदरक और हरी मिर्च डालें. 
  9. कुछ समय तक हल्का भुनें. अदरक के सुनहरा भूरा होने तक. 
  10. अब इसमें टमाटर और हरी मटर डालकर एक-दो मिनट तक पकाएं. टमाटर और हरी मटर को ओवरकुक न करें. 
  11. अब टमाटर और हरी मटर को प्रेशर कुक की गई खिचड़ी में डालें. 
  12. अच्छी तरह से मिलाएं. 
  13. नमक, मसाला टेस्ट कर लें. 
  14. ताज़ी कटी धनिया पत्तियों से गार्निश करें. 
  15. पकने के बाद रायता, पापड़ और अचार के साथ सर्व करें.