केसर सेवइयां
तैयारी का समय: 10 मिनट
पकाने का समय: 20 मिनट
सर्विंग साइज़: 2
सामग्री
250 ग्राम सेवइंया, पतलीवाली
1 टेबलस्पून देसी घी
1 लीटर फूल फ़ैट दूध
200 ग्राम देसी खाड़
10 किशमिश
8-10 बादाम
8-10 केसर के धागे
½ टीस्पून इलायचर पाउडर
सजाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां
विधि
- धीमी आंच पर एक पैन गर्म करें.
- उसमें घी डालें और बादाम डालकर भून लें. एक प्लेट में निकाल कर रख दें.
- इसके बाद उसमें सेवइयां डालें और हल्का सुनहरा रंग होने तक उसे भी भून लें.
- दूध को एक मोटे तली वाले पैन में गर्म होने रख दें. जब दूध में उबाल आ जाए तो आंच धीमी कर दें और उसमें सेवइयां डालकर चलाएं.
- 10 मिनट तक मध्यम आंच पर दूध और सेवइयां को पका लें. बीच-बीच में चलाते रहें.
- जब दूध और सेवइयां एकसार हो जाएं तो खाड़ डालें और अच्छी तरह से मिलाकर 1 मिनट और पका लें.
- तैयार सेवइयां में किशमिश, केसर और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं. कुछ देर तक ढक कर रख दें.
- अब एक सर्विंग बाउल में सेवइयां डालें ऊपर से कटे हुए बादाम और गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर सर्व करें.