समा का पुलाव
तैयारी का समय: 30 मिनट (चावल को भिगोने के लिए अतिरिक्त समय)
बनाने का समय: 15 मिनट
सर्विंग: 2
सामग्री
2 कप समा का चावल, रातभर भिगोया हुआ
100 ग्राम पनीर, टुकड़ों में कटा हुआ
2 टेबलस्पून घी
½ टीस्पून जीरा
2 टमाटर, बारीक़ कटे हुए
1 गाजर, बारीक़ टुकड़ों में कटे हुए
250 ग्राम फूलगोभी, टुकड़ों में कटी हुई
2 हरी मिर्च, बीच से चीरा लगाई हुई
1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
व्रत का नमक स्वादानुसार
विधि
- एक पैन में 1 टेबलस्पून घी डालकर गर्म करें़
- अब उसमें जीरा डालें और हल्का भून लें़
- इसके बाद उसमें गाजर और फूलगोभी डालकर भूनें़ इसके बाद टमाटर डालकर हल्का भून लें़
- अब पनीर डालकर उसे भी हल्का भूनें़
- इसके बाद गरम मसाला पाउडर और नमक डालें उन्हें भी सब्ज़ियों में मिलने चलाएं़
- अब आप पैन में समा का चावल डालें़ साथ में 3 कप पानी डालकर पकने के लिए रख दें़
- जब समा का पुलाव तैयार हो जाए तो उसे दही और सलाद के साथ सर्व करे़
कीन्वा खिचड़ी
बनाने का समय: 15 मिनट
सर्विंग: 2
सामग्री:
1 कप कीन्वा, भिगाए हुए
½ टीस्पून घी
4 करी पत्ते
2 हरी मिर्च, कटी हुईं
1 चुटकी गरम मसाला
1 चुटकी हल्दी
व्रत का नमक, स्वादानुसार
विधि
- एक प्रेशरकुकर में घी गर्म करें़
- उसमें करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर हल्का भून लें़
- अब हल्दी और नमक डालें़
- तुरंत पानी डालें और चलाएं़
- पानी उबल जाने के बाद उसमें कीन्वा डालें और धीमी आंच पर 15 मिनट तक पका लें़
- दही के साथ सर्व करें़
रेसिपी सौजन्य: रिहाना कुरैशी, सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट एंड वेलनेस एक्सपर्ट