पहली बार केरल की एक आदिवासी लड़की बनी एयर होस्टेस!

September 12, 2022, 3:47 PM IST

DIY body wash

Healthntrends

केरल के कन्नूर की रहनेवाली गोपिका गोविंद राज्य की पहली आदिवासी महिला हैं, जिन्होंने अपने एयर होस्टेस बनने सपने को पूरा कर लिया है़  गोपिका जल्द ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ज्वॉइन करेंगी़  गोपिका गोविंद कन्नूर के अलक्कोड की अनसूचित जनजाति (एसएटी) करीमबाला समुदाय से हैं़  अलक्कोड के पास कावुनकुडी एसटी कॉलोनी में रहनेवाली 24 वर्षीया गोपिका गोविंद के आंखों में यह सपना 12 साल की छोटी-सी उम्र से पल रहा था, जो कि अब हक़ीकत बन चुका है़  गोपिका के मन में एयर हॉस्टेस बनने की रूचि अपने घर के ऊपर उड़ती प्लेन्स को देखकर जगी और 12 साल की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर आख़िरकार उन्होंने अपने लक्ष्य पा लिया़


गोपिका ने एक अख़बार से बात करते हुए कहा कि “कोर्स इतना महंगा था कि मैंने एयर होस्टेस बनने की उम्मीद बिल्कुल छोड़ दी थी़  लेकिन बाद में मुझे एक गर्वेमेंट स्कीम के बारे में पता चला़  उसके बारे में पूछताछ किया़  स्किम के जरिए मैंने वायनाड से ड्रीम स्काई एविशन ट्रेनिंग एकेडमी से IATA कस्टमर केयर सर्विस में डिप्लोमा किया़  इस सफलता का श्रेय में राज्य सरकार और अपने फ़ैकेल्टिज़ को भी देती हूं, जिनकी वजह से मैं यह करने में कामयाब रही़” राज्य सरकार की योजना के तहत उनकी पढ़ाई और रहने का पूरा ख़र्च उठाया गया, जो कुल मिलाकर लगभग एक लाख रुपए रहा़  डिप्लोमा के साथ ही गोपिका ने कन्नूर के एसएन कॉलेज में रसायन विज्ञान में अपनी मास्टर डिग्री भी पूरी की़

 

पी गोविंदन और विजी की बेटी, गोपिका का बचपन और फिर स्कूल-कॉलेज़ बहुत अच्छा नहीं था. जैसा कि ज़्यादातर आदिवासी लड़कियों होता है. लेकिन अपनी मेहनत के बल पर गोपिका ने अपना सपना पूरा किया़  

 

जिन छात्रों की उच्च शिक्षा राज्य सरकार द्वारा पूरा कराई गई थी उन्हे विधानसभा में शासकीय योजनान्तर्गत प्रमाण पत्र दिया गया, जहां गोपिका ने अपना प्रमाण पत्र लिया़  इसके बाद वह वह एयर इंडिया के साथ अपना प्रशिक्षण पूरा करने के लिए मुंबई चली गईं़