राखी के लिए कुछ गिफ़्ट आइडियाज़!

August 10, 2022, 4:15 PM IST

DIY body wash

गिफ़्ट्स ऐसे होते हैं कि जिन्हें झट से भी ख़रीदा जा सकता है और कई दिन या महीने भी लग जाते हैं़  हम किसी को कितना भी अच्छी तरह से जानते हों, फिर भी गिफ़्ट ख़रीदने में कन्फ़्यूज़न हो ही जाता है़  डर यह भी लगा रहता है कि पसंद आएगा भी या नहीं और बात जब बहनों की हो, तो भाइयों के लिए गिफ़्ट्स का चुनाव करना और मुश्क़िल हो जाता है़  और भाई भी बहनों को चिढ़ाने के लिए ही सही, उनके गिफ़्ट्स को देखकर मुंह ज़रूर बनाते हैं़  तो चलिए तो इस नोक-झोंक को आगे बढ़ाने और राखी के ख़ास दिन को और यादगार बनाने के लिए हम आपको गिफ़्टिंग के कुछ आइडियाज़ बता रहे हैं़

मैनि-पेडि गिफ़्ट ट्रे

 Healthntrends

दिनभर जिन पैरों से आपकी बहन धमाचौकड़ी मचाती है, उन पैरों की देखभाल भी बहुत ज़रूरी होती है़  और उसके लिए यह मैनि-पेडि गिफ़्ट ट्रे बिल्कुल परफ़ेक्ट है़  ऑलिव बेस फ़ुट केयर प्रॉडक्ट्स वाला यह सेट पूरी तरह से प्राकृतिक है़़  इस वुडन ट्रे में एक फ़ुट मास्क, क्रीम और सॉल्ट; एक एक्सफ़ॉलिएटिंग प्यूमिक स्टोन, एक सॉफ़्ट टैरी टॉवल और एक मैनि-पेडि टूल किट तथा एक कार्ड भी शामिल है़ आप कार्ड को नाम के साथ पर्सनलाइज़्ड कर सकते हैं़

IGP.com

 
वॉलेट

Healthntrends

वॉलेट या बैग्स बहुत ही सेफ़ साइड गिफ़्ट होते हैं, जो लड़कियां को पसंद आते ही हैं़  इसलिए आप अपनी बहन को एक अच्छी क्वॉलिटी का वॉलेट गिफ़्ट कर सकते हैं़ पिपाबॉक्स का यह प्रिंटेड वॉलेट भी काफ़ी कूल है, जो आपकी बहन को बहुत पसंद आएगा़

pipabox.com


ईयरिंग्स

Healthntrends

अगर आपकी प्यारी बहना ज़्वेरीज की दीवानी हैं तो आप ईयरिंग्स की कई वरायटी को आप अपना ऑप्शन बना सकते हैं़  आप स्टड और डैंग्लर्स के अलावा झूमकों और दूसरी चांदबाली भी देख सकते हैं़  पिपाबॉक्स का यह गोल्ड प्लिटेड स्टड और डैंग्लर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है़

pipabox.com



ब्रेसलेट

Healthntrends

जिन हाथों से आपकी बहन राखी बांधें, क्यों ना उन्हीं हाथों में आप उसे अपनी तरह की राखी बांध दें! रॉयल रेक्टैंग्युलर पैटर्न का यह ब्रेसलेट आपकी बहन के हाथों में ख़ूब सजेगा़  सीज़ैड स्टोन्स और सफ़ायर कलर्ड स्टोन्स से सजा यह आकर्षक ब्रेसलेट ब्रास पर सिल्वर प्लेटिंग के साथ डिज़ाइन किया गया है़़ कलाई पर सजा यह ब्रेसलेट नाईट पार्टीज़ में आपकी ख़ूबसूरती में चार-चांद लगा देगा़

IGP.com

पर्सनलाइज़्ड ब्लू टैबलेट स्लीव ऑर्गेनाइज़र

 Healthntrends

यह आपके भाई के लिए बेहद ख़ास तोहफ़ा हो सकता है़  इस पर्सनलाइज़्ड टैबलेट स्लीव ऑर्गेनाइज़र के जरिए अपना टेबलेट, एक्सेसरीज़ और छोटी-छोटी चीज़ें सुरक्षित और ओर्गेनाइज़ कर सकेगा़  यह तोहफ़ा ख़ासतौर पर यात्रा के दौरान बहुत काम आता है़ इतना ही नहीं आप स्लीव को नाम के साथ पर्सनलाइज़ भी करवा सकती हैं़


इसके अलावा ख़ास त्यौहार पर मुंह मीठा कराने के लिए शुगर फ्री मिठाई और ड्रायफ्रूट्स अपने इन गिफ़्ट्स के साथ शामिल करेंगे ही!