'नबीला' और अन्य कहानियां
लेखक: सारा राय
मूल्य: रु. 185 (पेपरबैक)
आवरण चित्र आवरण सज्जा- लारा चांदनी और शुऐब शाहिद
प्रकाशन: राजकमल प्रकाशन
सारा राय मुझे हिन्दी के ख़ुदरंग कहानीकारों में से एक लगती हैं़ उनकी ज़्यादातर कहानियों में उनकी अपनी अलहदा छाप अक्सर ही दिखती है़ उनकी पिछली किताबों से ‘कगार पर’ और ‘परिदृश्य’ कहानियां मेरे साथ रह गई थी़ इस बरस आए उनके नए संग्रह ‘नबीला और अन्य कहानियां’ की भी ज़्यादातर कहानियां टिपिकल सारा राय के साहित्य संसार की उपज हैं़
‘नबीला’ कहानी बिना किसी उपदेश के तथाकथित मुख्यधारा के लिए ग़ैर-ज़रूरी सी दिखती एक बांग्लादेशी विस्थापित लड़की की कहानी के ज़रिए विस्थापन, बचपन, बाल-श्रम, आज़ादी और स्त्रीवाद से जुड़े कई सवाल और मुबाहिसे हम तक छोड़ जाती है़ नबीला की बाल-सुलभ कल्पनाशीलता से भरी हुई झूठी-सच्ची सम्मोहक कहानियों में जबरन छिन गए एक बचपन की त्रासद गूंज है़
‘परिणय’ कहानी मध्यवर्गीय दाम्पत्य जीवन की बोरियत और पीयर प्रेशर के भोंडे खेल को अनावृत्त करती है तो ‘गोल्डन एनिवर्सरी; कहानी इसी बोरियत भरे दाम्पत्य में सतह के पीछे चुपचाप बरस रहे सतत प्रेम और परवाह की सरस झांकी दिखाती है़ गोल्डन एनिवर्सरी में पारंपरिक क़िस्सागोई के टूल्स का प्रयोग कहानी की पठनीयता को निखारता है़
‘सीमा-रेखा’ में निर्मल के उपन्यास ‘लाल टीन की छत’ की महक है, लेकिन कहानी का फ़लक इतर है़ कहानी जातिवाद के बैगेज के साथ आने वाली शुचिता की भोथरी अवधारणा को दो सहेलियों के बीच बचपन में मेंस्ट्रुएशन को लेकर बरते गए एक झूठ के संदर्भ में रखती है़
‘प्यार’ कहानी प्रेमी के न रहने के बाद प्यार जैसी लगभग अपरिभाषेय भावना को ठीक-ठीक पकड़ने की कोशिश करता हुआ अनूठा, इंटेंस और रसीलाए लेकिन बेहद उदास कर देने वाला गद्य है़ ‘अक्स’ कहानी (?) बनारस और इटली के पलेर्मो शहर के बीच चहलकदमी करते हुए दुनियाभर के इंसानों की नज़र और अहसासों की यकसानियत पर रोशनी डालती है़
‘सिलसिला’ कहानी रेखाचित्र ज़्यादा है और कहानी कम़ एक ऐतिहासिक बाग़ के बाग़बान की ज़िंदगी की छोटी-छोटी डिटेल्स इतने ख़ुशबूदार और ज़ायकेदार तरीक़े से सामने आती है कि पाठक का मन नाच उठे़ और इस बाग़बान की ज़िंदगी के मार्फ़त हमें हमारी स्थूल दुनिया के कामिल होने का संदेश भी सलोने ढंग से मिलता है़ मरने के बाद किसी और दुनिया की चाहत की निरर्थकता को भी ख़ूबसूरती से शाया किया गया है़ ‘कम बोलने वाले भाई’ कहानी आसन्न मृत्यु के संदर्भ में जिए गए जीवन की नापजोख करते हुए वजूद के बुनियादी सवालों से टकराती है़
‘हमाम-दस्ता’ भी निर्मल वर्मा की परम्परा की कहानी है़ मुख्य पात्र बड़ी दादी का चरित्र रूपा सिंह की पिछले वर्षों में काफ़ी चर्चित हुई कहानी ‘दुखां दी कटोरी: सुखां दा छल्ला’ की बेबे की याद भी दिलाता है़ दोनों कहानियां हमारी दकियानूसी दुनिया में स्त्री की नियति के साथ पैवस्त कर दी गयी त्रासदी को मार्मिकता से स्पर्श करती हैं़ जहां दुखां... की बेबे सांप्रदायिक उन्माद से भरी इस दुनिया में एक विधर्मी प्रेमी की इंसानियत की अनमोल निशानी को उम्र भर बेइंतहा जतन से संभालकर रखती हैं वहीं हमाम-दस्ता की बड़ी दादी अपने चरित्र पर लगे कलंक के साथ जीते हुए भी अपनी बीती मोहब्बत को अपनी छाया में छुपाकर बीतती जाती हैं़ कहानी में हमाम-दस्ता एक बिसरी हुई दुनिया की शिनाख़्त का ज़रिया बन जाता है़
‘मुजरिम फ़रार’ मेरी नज़र में हिन्दी की क्लासिक कहानियों में शामिल की जा सकती है़ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में बलत्कृत और बलात्कारी-दोनों के मन मस्तिष्क तक पहुंचने की कोशिश में सारा राय हिन्दी साहित्य को एक अनमोल कहानी दे जाती हैं़ हिन्दी पट्टी का रेप कल्चर किसी भी संवेदनशील इंसान से छुपा हुआ नहीं है़ ऐसे में हिन्दी साहित्य में इस विषय पर इतना बारीक़, संवेदनशील और मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप इस लगभग नाउम्मीद लड़ाई में भी उम्मीद से भर देता है़ ‘हाथ पढ़ने वालों का एक ख़्वाब’ कहानी 2018 में कठुआ में हुए रेप केस की पीड़ित बच्ची की याद को समर्पित है और जादुई यथार्थवाद का सहारा लेते हुए इस घटना में निहित असली ट्रेजडी को चीन्हने का रास्ता दिखाती है़
इस संग्रह की कहानियों में पशु-पक्षियों की सतत और प्रभावशाली मौजूदगी देखी जा सकती है़ ‘दूसरा’ कहानी में उल्लू का वाकया अलग-अलग प्रजातियों के आपसी संबंध को नए तरीक़े से देखने के लिए हमें अचानक से एक धप्पा सा मारता है़ ‘मागुर’ कहानी में मछली इतने जीवंत तरीक़े से सामने आती है कि वेज-नॉन वेज की अकादमिक, वैज्ञानिक बहसों से परे मन किसी और ही धरातल पर असहज हो जाता है़ ‘लोखंडवाला का हैमलेट’ में कबूतरों और कव्वों की मौजूदगी को इतने दिलचस्प तरीक़े से देखा गया है कि आपको पंचतंत्र की कहानियों से लेकर गीतांजलि श्री के बहुचर्चित उपन्यास ‘रेत समाधि’ में कव्वों के प्रयोगधर्मी इस्तेमाल तक सब जैसे एक साथ मिल जाता है़ ‘तितली पकड़ना’ कहानी में तितली का और ‘कम बोलने वाले भाई’ कहानी में सड़क-गली के कुत्तों के झुण्ड का वर्णन भी ऐसे ही बहुत जीवंत बन पड़ा है़
सहज जीवन कैसे सारा राय की कहानियों में बहता है इसकी कई बानगियां हैं- बहुत ज़्यादा मीठी चाय को जल्दबाज़ी में ख़त्म करने की कोशिश, चींटे के दीवार पर चढ़ने-उतरने में अपनी हार और जीत देखने वाला इंसानी मन, लंबे साहचर्य की वजह से लोगों के बीच बिना बात की बात पर होनेवाली खीझ और चिढ़ वगैरह़ संग्रह के अंत में लेखिका का अपनी नानी के बारे में एक मीठा-भीना सा संस्मरण भी है़
गद्य में ज़ायके की एक वजह सारा राय के गद्य की गहन ऐंद्रिकता भी है़ तरह-तरह के पकवानों का ललचा देने वाला वर्णन इसका एक अहम हिस्सा है़ कहानी के परिवेश, मौसम और माहौल को वो किसी इंटीमेट पेंटिंग की तरह अपने लेखन-कला के विविध रंगों से इत्मीनान और डीटेलिंग के साथ उभारती हैं़
लारा चांदनी का आवरण चित्र और शुऐब शाहिद की आवरण सज्जा ख़ूबसूरत है़ राजकमल प्रकाशन की पुस्तकों की साज-सज्जा को लेकर सतर्कता प्रशंसनीय है़